पौड़ी। पौड़ी जिले में बैजरो से कोटद्वार जा रही जीएमओ की एक बस रीठाखाल के निकट अनियंत्रित होकर 500 मीटर गहरी खाई में जा गिरी। हादसे में चालक और एक किशोरी समेत तीन लोगों की मौत हो गई जबकि 21 लोग घायल हो गए। घायलों में 6 की गंभीर हालत को देखते हुए उन्हें कोटद्वार रेफर कर दिया गया। दुर्घटना में बस के परखच्चे उड़ गए। बस चालक विनोद बहुगुणा निवासी कोटद्वार, निहारिका पुत्री प्रमेंद्र राय (14) सिम्बलचैड कोटद्वार और आज्ञात की मौके पर ही मौत हो गई। दुर्घटना में ज्योति राय (43) पत्नी प्रमेंद्र राय कोटद्वार, ओमप्रकाश (26) पोखड़ा,आशीष (23) कुलासू रीठाखाल साबरा देवी (65) ईडा तल्ला ऐकेश्वर, हेमपाल सिंह, उमरा देवी, आशा देवी, आरती (10), पंचम सिंह (29) नौनसैंण, कुलदीप गुसांई (50) कांडई, सरवर (18) बिहार, रिहान (28) बिहार, रामेश्वर (22) थलीसैंण, साबर सिंह (34) संगलाकोटी, परिचालक मुकेश लखेड़ा (34) दुगड्डा, दिलबर सिंह (59) बीरोंखाल, भगत सिंह (57) बीरोंखाल, अन्नू (27) देहरादून, नाजिर (20) बिहार, सतीश सिंह घायल हो गए। सभी घायलों को 108 और हंस अस्पताल की एंबुलेंस से राजकीय चिकित्सालय सतपुली और हंस अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां से ओमप्रकाश, आशीष, सबरा देवी, हेमपाल सिंह, उमरा देवी, आशा देवी और आरती को कोटद्वार रेफर कर दिया गया। सीएम ने इस दुर्घटना पर गहरा दुख व्यक्त किया है।
पौड़ी जिले में रीठाखाल के निकट बस खाई में गिरी, तीन की मौत, 6 गंभीर