देहरादून में 3417 पहुंची डेंगू मरीजों की संख्या


कैंट विधानसभा क्षेत्र के श्रीदेवसुमन नगर निवासी युवती की मौत होने की जानकारी प्रदेश कांग्रेस के वरिष्ठ उपाध्यक्ष सूर्यकांत धस्माना ने दी है। पीड़ित परिवार से मिलने उनके घर पहुंचे धस्माना के अनुसार, मृत युवती की मां ने उन्हें बताया कि पिछले चार दिन से उनकी बेटी बीमार थी।
तेज बुखार व उल्टी की शिकायत पर एक बड़ी निजी लैब में खून की जांच कराई तो उसमें डेंगू की पुष्टि हुई थी। तभी से उसका इलाल चल रहा था। शनिवार शाम युवती को फिर उल्टी व तेज बुखार होने लगा।
इस पर युवती के पिता उसे लेकर दून हास्पिटल पहुंचे। जहां उसे डाक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। वहीं, दून अस्पताल के चिकित्सा अधीक्षक डा. केके टम्टा का कहना है कि युवती को डेंगू था या नहीं इसकी जांच कराई जाएगी।जिले में डेंगू से पीड़ित मरीजों की संख्या 3417 पहुंच चुकी है। हालांकि, राहत की बात यह रही कि शनिवार को जितने सैंपल सरकारी अस्पतालों में एलाइजा जांच के लिए भेजे गए थे, उनमें से अब पहले की अपेक्षा कम मरीजों में डेंगू की पुष्टि हो रही है।
दून अस्पताल में 270 सैंपल में से 12 मरीजों में डेंगू की पुष्टि हुई है। इसी तरह गांधी शताब्दी अस्पताल में 184 में से 62 मरीजों में डेंगू पॉजीटिव पाया गया। वहीं, कोरोनेशन में 91 मरीजों के सैंपल जांच के लिए भेजे गए थे। इनमें से 22 मरीजों में डेंगू की पुष्टि हुई है। एसपीएस अस्पताल ऋषिकेश में 50 में से 14 और सीएचसी रायपुर में 73 में से 33 मरीजों में डेंगू की पुष्टि हुई है।