श्री गुरु नानक देव जी के 550वें प्रकाश पर्व पर ऐतिहासिक करतारपुर साहिब के दर्शन करने की तैयारी में जुट जाएं। पंजाब के सहकारिता और जेल मंत्री सुखजिंदर सिंह रंधावा ने वीरवार को नई दिल्ली में केंद्रीय गृह मंत्रालय के सीमा प्रबंधन सचिव बृज राज शर्मा से मुलाकात करके करतारपुर कॉरिडोर के निर्माण कार्य की प्रगति की जानकारी दी। साथ ही उन्होंने गुरुद्वारा करतारपुर साहिब में दर्शन के इच्छुक श्रद्धालुओं के जाने की प्रक्रिया को आसान बनाने की मांग की।बैठक में हुए फैसलों का खुलासा करते हुए रंधावा ने बताया कि भारत सरकार द्वारा पहली अक्तूबर तक करतारपुर साहिब के दर्शन करने के लिए जाने वाले श्रद्धालुओं के लिए प्रक्रिया का ऐलान कर दिया जाएगा। पंजाब सरकार की मांग को स्वीकार करते हुए केंद्र सरकार द्वारा वेब पोर्टल पर पंजाबी भाषा में इस यात्रा संबंधी पूरी जानकारी उपलब्ध कराई जाएगी। रंधावा ने कहा कि संगत में करतारपुर गलियारे को लेकर काफी बहुत उत्साह है।भारत की तरफ करतारपुर गलियारे का निर्माण का कार्य 31 अक्तूबर से पहले समाप्त हो जाएगा। राज्य सरकार द्वारा नवंबर के पहले सप्ताह में डेरा बाबा नानक उत्सव का आयोजन किया जा रहा है, जिसके लिए श्रद्धालु श्री गुरु नानक देव जी के 550वें प्रकाश पर्व से पहले ही पहुंचने लग जाएंगे
करतारपुर साहिब के दर्शन करने की तैयारी में जुट जाएं