केदारनाथ (रुद्रप्रयाग)। आर्मी चीफ जनरल विपिन रावत बुधवार को सपरिवार बद्रीनाथ एवं केदारनाथ यात्रा पर पहुंचे। इस दौरान तीर्थ पुरोहित समाज एवं श्रद्धालुओं ने उनका जोरदार स्वागत किया। इस दौरान उन्होंने केदारधाम में चल रहे पुनर्निर्माण कार्यों का जायजा भी लिया। थल सेनाध्यक्ष के दौरे को लेकर सुरक्षा के पुख्ते इंतजाम किये गये थे। बुधवार सुबह नौ बजकर पांच मिनट पर जनरल विपिन रावत सेना के हेलीकाॅप्टर एमआई-17 से केदारनाथ वीवीआईपी हेलीपैड में पहुंचे। हेलीपैड पर पहुंचने पर तीर्थपुरोहित श्रीनिवास पोस्ती के नेतृत्व में जनरल विपिन रावत का फूल मालाओं से भव्य स्वागत किया गया। वह काफी देर तक केदारपुरी के प्राकृतिक सौन्दर्य को निहारते रहे। लगभग 9 बजकर 20 पर वह पैदल मंदिर परिसर में पहुंचे और यहां से सीधे मंदिर के अंदर पूजा के लिए गए। लगभग आधा घंटा मंदिर में पूजा अर्चना करने के पश्चात उन्होंने मंदिर की परिक्रमा की। दिव्य शिला में जाकर उसके भी दर्शन किए। इसके पश्चात वह तीर्थपुरोहितों व यूथ फाउंडेशन के अधिकारियों से भी मिले। तीर्थपुरोहितों ने सेना में स्थानीय युवाओं को भर्ती में छूट देने की मांग जनरल से की, जिस पर उन्होंने कहा कि वह पूरा प्रयास करेंगे। इस मौके पर सेना भर्ती के लिए यूथ फाउंडेशन द्वारा भर्ती पूर्व लगाए जा रहे ट्रैनिग कैंप की भी तारीफ की तथा केदारनाथ से ही दूरभाष पर यूथ फाउंडेशन के कर्नल अजय कोठियाल से वार्ता कर उनके प्रयासों की सराहना की। इसके पश्चात वह साढ़े दस बजे केदारनाथ से जोशीमठ हेलीपैड के लिए रवाना हो गए। मौसम खराब होने के कारण वह निर्धारित समय से पहले ही रवाना हो गए।
थल सेनाध्यक्ष ने किये बाबा केदारनाथ के दर्शन