हिमाचल में सोमवार से डाले जायेंगे वोट


हिमाचल विधानसभा क्षेत्र में उपचुनाव का शोरगुल थम गया है। शनिवार शाम से प्रत्याशी और स्थानीय कार्यकर्ता डोर-टू-डोर प्रचार में जुट गए हैं। सोमवार 21 अक्तूबर को सुबह 8 से शाम पांच बजे वोट डाले जाएंगे। धर्मशाला में सात तो पच्छाद में पांच प्रत्याशी मैदान में हैं। 24 अक्तूबर को दोनों सीटों के नतीजे आएंगे।

प्रचार के अंतिम दिन मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर, कांग्रेस से पार्टी प्रदेश अध्यक्ष कुलदीप राठौर, जीएस बाली, सुधीर शर्मा समेत तमाम दिग्गज नेताओं ने अपनी पार्टी के प्रत्याशियों के लिए प्रचार किया। पुलिस और पोलिंग पार्टियाें को अपने निर्धारित मतदान केंद्रों के लिए रवाना करना शुरू कर दिया है। मतदान शुरू होने से पहले मॉक पोल और फिर सुबह 8 से शाम 5 बजे के बीच मतदान होगा। मुख्य निर्वाचन कार्यालय के प्रवक्ता ने बताया कि मतगणना 24 अक्तूबर को सुबह 8 बजे आरंभ होगी और उसी दिन चुनाव परिणाम घोषित किए जाएंगे। पच्छाद विधानसभा क्षेत्र की मतगणना राजगढ़ कॉलेज, जबकि धर्मशाला विधानसभा क्षेत्र की मतगणना धर्मशाला कॉलेज के प्रयास भवन में होगी।