माँ के पास बैठी लड़की को उठा कर ले गया गुलदार


पौड़ी में पाबौ ब्लॉक के कुलमोरी गांव में गुलदार के हमले की बात सामने आई जिसमे गुलदार ने 10 वर्षीय बालिका को अपने निवाला बना लिए। कुलमोरी गांव के निवासी नागेंद्र सिंह की 10 वर्षीय पुत्री मीनाक्षी मां के साथ शाम को खेत में गई थी, तभी वहां घात लगाकर बैठा गुलदार ने बच्ची पर हमला कर दिया और उसे उठा के ले गया। खेत से थोड़ी ही दूरी पर बालिका का शव मिला। गढ़वाल वन प्रभाग के डीएफओ लक्षमण सिंह रावत ने बताया कि घटना की सूचना के बाद टीम को मौके पर भेज दिया गया है।


चकराता के सावरा गांव में भी इन दिनों गुलदार का आतंक बना हुआ है। गुलदार ने मंगलवार रात को डांडा छानी में हमला कर के  10 बकरियों को अपना निवाला बना लिया।  पशुपालकों में भी इससे डर का माहौल बना हुआ है। गुलदार के कारण पशुपालक रात-रात भर जागकर पशुओं की निगरानी कर रहे है। 


मंगलवार रात को  सावरा गांव के निवासी प्रताप सिंह और सरदार सिंह अपने पशुओं को गोशाला में बांध कर घर सोने चले गए। बुधवार को सुबह जब वह गोशाला में पहुंचे तो वहां पर उन्होंने देखा कि 10 बकरियां मरी हुई थी। गुलदार सरदार सिंह की आठ और प्रताप सिंह की दो बकरियों को निवाला बना गया। लोगो का कहना है कि बीते कई दिनों से गुलदार गांव के आसपास दिखाई दे रहा है।