उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत की अचानक तबीयत होने के कारण उन्हें देहरादून के मैक्स अस्पताल में भर्ती कराया गया। बताया गया कि उन्हें अचानक चक्कर आ गया था। जिसके बाद उन्हें अस्पताल ले जाया गया , जहां उनका इलाज चल रहा है।पूर्व मुख्यमंत्री को अचानक ही चक्कर आ गया तो तभी उन्हें तत्काल ही हॉस्पिटल में भर्ती करा दिया गया।
हॉस्पिटल में उनकी सभी जरूरी जांच चल रही हैं लेकिन अभी उनकी हालत कैसी है इसके बारे में कोई भी जानकारी नहीं दी गई है। हरीश रावत का उत्तराखंड की राजनीति और कांग्रेस में काफी बड़ा नाम हैं और इस समय वह कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव के पद पर कार्यरत हैं ।