आतंकवादी संगठन इस्लामिक स्टेट ने अपने नेता अबू बकर अल-बगदादी के मारे जाने की पुष्टि की है। इसके साथ ही आतंकवादी संगठन ने बगदादी की जगह नया नेता अबू इब्राहिम अल-हाशिमी अल-कुरैशी को बनाया है।
आतंकवादी संगठन के प्रवक्ता अबू हमजा-अल कुरैशी ने ऑडियो बयान में कहा कि " हम अपने खलीफा की मौत का शोक मनाते हैं "।
अमेरिका की सेना ने एक ऑपरेशन में बगदादी को मार गिराया था। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भी इसकी पुष्टि की थी। बगदादी के साथ उसके तीन बच्चे और कई सहयोगी भी मारे गए हैं। ट्रंप ने यह भी बताया कि बगदादी सीरिया की एक सुरंग में छिपा हुआ था, जहाँ उसने चारों तरफ से घिर जाने के बाद खुद को बच्चों सहित उड़ा लिया।
ट्रंप ने आईएस के खिलाफ लड़ाई में सहयोग देने के लिए रूस, तुर्की और सीरिया का भी शुक्रिया अदा किया।