पाकिस्तान ने हुसैनीवाला बॉर्डर पर भेजे दो ड्रोन


जहाँ आज हमारा देश वायुसेना दिवस और दशहरे मना रहा है वहीँ दूसरी ओर पाकिस्तान अपनी नापाक हरकतों से बाज नहीं आ रहा। आज भी पाकिस्तान अपनी हरकतों से बाज नहीं आया। आज पंजाब के फिरोजपुर में हुसैनीवाला सीमा पर सुबह  पाकिस्तान ने दो ड्रोन भेजे जो बीएसएफ के रडार में भी देखे गए। ड्रोन बीएसएफ की बीओपी बस्ती राम लाल और एचके टावर के पास जासूसी करने पहुचे थे। ड्रोन चार बार पाकिस्तान के इलाके मे देखे गए व एक बार भारतीय क्षेत्र में भी देखे गए । पुलिस जांच कर रही है कि इलाके मे कही हथियार तो नहीं फेंके गए। 


पहले भी फिरोजपुर और फाजिल्का की सीमा के आस पास वाले क्षेत्रों में भी ड्रोन देखे जाने का मामला सामने आया था। फाजिल्का में ड्रोन देखा गया  जो दो हजार मीटर की ऊंचाई पर उड़ रहा था। बीएसएफ रेंज के डीआईजी ने बताया था कि रात के समय कोई  उड़ता हुआ यंत्र तो देखा गया था लेकिन यह यंत्र दो हजार मीटर की ऊंचाई पर उड़ रहा था लेकिन ड्रोन इतनी ऊंचाई पर नहीं उड़ सकता क्योंकि वह रिमोट कंट्रोल होता है और रिमोट से ही उसे ऑपरेट किया जाता है। इसलिए वह यंत्र ड्रोन तो नहीं हो सकता। 
फिरोजपुर और फाजिल्का सीमावर्ती क्षेत्र में काफी नशा तस्कर हैं जिनके पाकिस्तानी तस्करों से गहरे संबंध हैं। कई बार पाकिस्तान से हेरोइन और असलहा की लाते हुए भारतीय तस्कर पकड़े भी गए हैं। ये तस्कर पाक की खुफिया एजेंसी आईएसआई का साथ काम कर रहे हैं।