यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने 550वें प्रकाश पर्व पर सिख समाज को करतारपुर कॉरिडोर खुलने की बधाई दी और कहा कि करतारपुर के बाद अब ननकाना साहब जाने की बारी है। मुख्यमंत्री योगी लखनऊ के डीएवी कॉलेज के मैदान में 550वें प्रकाश उत्सव में आयोजित कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे थे। उन्होंने समारोह को संबोधित करते हुए कहा कि गुरू नानक की शिक्षाएं आज भी बेहद प्रासंगिक हैं। 550 वर्ष पहले जिस प्रकाश पुंज का जन्म हुआ आज दुनिया भर में उसका प्रकाश फैल रहा है।
योगी ने कहा कि बाबर को कड़ी टक्कर देने का साहस गुरूनानक देव में ही था। उन्होंने सिख धर्म की नींव रखकर त्याग और बलिदान का संदेश दिया।
योगी आदित्यनाथ ने दी करतारपुर कॉरिडोर खुलने की बधाई