आईएनएक्स मीडिया घूसखोरी मामले में 105 दिन तक तिहाड़ जेल में रहने के बाद जमानत पर बाहर पूर्व वित्त मंत्री पी चिदंबरम फिर मुश्किल में घिरते नजर आ रहे हैं।
कांग्रेस की अगुवाई वाले यूपीए कार्यकाल के दौरान एयर इंडिया के लिए एयरबस और बोइंग विमान खरीद में करोड़ों रुपये की वित्तीय अनियमितता और इससे जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में प्रवर्तन निदेशालय ने चिदंबरम से शुक्रवार को तकरीबन छह घंटे तक पूछताछ की है।
चिदंबरम का बयान मनी लॉन्ड्रिंग निरोधक कानून के तहत दर्ज किया गया। इससे पहले ईडी ने चिदंबरम को एयर इंडिया के 111 विमानों की खरीद के संबंध में 23 अगस्त को पूछताछ के लिए बुलाया था, लेकिन उन्हें 20 अगस्त को आईएनएक्स मीडिया मामले में सीबीआई ने गिरफ्तार कर लिया था।
तिहाड़ से रिहा होने के बाद चिदंबरम से पहली बार यह पूछताछ हुई है। यह मामला करोड़ों रुपये के विम घोटाले और अंतरराष्ट्रीय एअरलाइनों के लिए हवाई स्लॉट निर्धारित करने में अनियमितताओं के चलते एयर इंडिया को हुए कथित नुकसान से संबंधित है। इस मामले में ईडी की जांच राष्ट्रीय एयरलाइन के लिए करीब 70 हजार करोड़ रुपये में 111 विमान खरीदने से भी जुड़ी है।