जेएनयू हिंसा मामले में छात्रसंघ अध्यक्ष आइशी घोष और पदाधिकारियों से सोमवार को पूछताछ हो सकती है। दिल्ली पुलिस ने नोटिस देकर आइशी को पूछताछ के लिए उपलब्ध रहने के लिए कहा है। पुलिस ने यह भी कहा कि अगर वे हॉस्टल में उपलब्ध होंगी तो महिला पुलिस अफसर उनसे वहां पूछताछ कर सकती है। दूसरी तरफ, एसआईटी ने कैंपस हिंसा में शामिल 7 अन्य लोगों की पहचान की है। सोशल मीडिया पर चल रहे वीडियो और चैटिंग के स्क्रीन शॉट्स के जरिये इनकी पहचान की गई है।अपराध शाखा के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि कुछ प्रोफेसरों, छात्रों और गार्डों से शनिवार को पूछताछ की गई। इनमें तीन प्रोफेसर, चार सिक्योरिटी गार्ड व तीन घायल शामिल हैं। ये सभी हिंसा के पीड़ित हैं। पुलिस अधिकारियों के अनुसार, अभी किसी भी आरोपी से पूछताछ नहीं हुई है। एसआईटी सोमवार से आरोपियों से पूछताछ शुरू करेगी। इसके लिए रविवार को आरोपियों को नोटिस दिए गए।
सभी को पूछताछ के लिए उपलब्ध रहने के लिए अलग-अलग समय दिया गया है। नोटिस के बावजूद पूछताछ में शामिल नहीं होने वालों को दोबारा नोटिस भेजा जाएगा।
उधर, एसआईटी ने रविवार को न तो किसी आरोपी और न ही किसी पीड़ित से पूछताछ की। रविवार को आरोपियों को नोटिस भिजवाए गए। जिन लोगों के पते मिल गए, उनको स्पीड पोस्ट से नोटिस भिजवा दिया गया है। अन्य आरोपियों के पते हासिल किए जा रहे हैं।