खाई में गिरी स्कॉर्पियो, दो की मौत, एक घायल


हिमाचल के शिमला जिले की तहसील रोहड़ू के तहत करासा-बहाली गांव मार्ग पर बर्फ पर स्किड होने के बाद महिंद्रा स्कॉर्पियो दुर्घटनाग्रस्त हो गई। हादसे में दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हुआ है। घायल व्यक्ति को प्राथमिक उपचार के बाद रोहड़ू से आईजीएमसी शिमला रेफर किया गया है। 


जानकारी के अनुसार स्कॉर्पियो में तीन लोग बहाली की ओर जा रहे थे। आधे रास्ते में वाहन सड़क से फिसलकर पहाड़ी से नीचे लुढ़क गया। हादसे के बाद स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे। लाेगाें ने घायल व मृतकों को सड़क तक पहुंचाया। हादसे में सुरेंद्र सिंह पुत्र पूर्वानंद और दिनेश पुत्र जिया लाल की मौके पर मौत हो गई। प्रदीप पुत्र श्याम लाल गंभीर रूप से घायल है।

मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिए हैं। प्रशासन की ओर से एसडीएम रोहड़ू बीआर शर्मा ने मृतकों के परिजनों को दस-दस  हजार व घायलों को पांच-पांच हजार रुपये की राहत दी है। डीएसपी रोहड़ू सुनील नेगी ने बताया कि दुर्घटना के कारणों की पुलिस जांच कर रही है।