पीएम मोदी ने दी केजरीवाल को जीत की बधाई


दिल्ली विधानसभा चुनाव में एक बार फिर आम आदमी पार्टी ने 2015 का इतिहास दोहराते हुए जबरदस्त जीत हासिल की है। तो वहीं भाजपा 22 साल से जिस सपने का पूरा होने का इंतजार कर रही है वह फिर से अधूरा रह गया। कांग्रेस फिर से दिल्ली में खाता तक नहीं खोल पाई। निर्वाचन आयोग के ताजा आकड़ों के मुताबिक आम आदमी पार्टी 70 में से 62 सीटों पर,वहीं भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) सात सीटों पर आगे चल रही है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दिल्ली विधानसभा चुनाव में जबरदस्त जीत हासिल करने के बाद अरविंद केजरीवाल को बधाई दी है। जवाब में केजरीवाल ने भी उन्हें शुक्रिया कहते हुए दिल्ली को वर्ल्ड क्लास सिटी बनाने के लिए उनसे सहयोग की उम्मीद जताई। केजरीवाल ने ट्वीट किया, 'बहुत-बहुत धन्यवाद सर। हमारे कैपिटल सिटी को वर्ल्ड क्लास सिटी बनाने के लिए मैं केंद्र के साथ मिलकर काम करने की उम्मीद करता हूं।'


दिल्ली विधानसभा चुनाव में जीत पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आम आदमी पार्टी और अरविंद केजरीवाल को बधाई दी। पीएम मोदी ने ट्वीट कर कहा कि दिल्ली के लोगों की आकांक्षाओं को पूरा करने के लिए उन्हें शुभकामनाएं।