वुहान से भारत लाए गए लोगों में 406 की रिपोर्ट नेगेटिव


चीन के वुहान से भारत लाए गए लोगों में से 406 लोगों की रिपोर्ट नेगेटिव आई है। इन सभी लोगों को आईटीबीपी (ITBP) के छावला स्थित सुविधा केंद्र में रखा गया था। स्वास्थ्य मंत्रालय की सलाह के बाद सभी लोगों को सोमवार से छुट्टी दी जाएगी।छावला के इंडो तिब्बतन बॉर्डर पुलिस (ITBP) के सुविधा केंद्र में मौजूद सभी लोगों के अंतिम नमूने शुक्रवार को डॉक्टरों की एक टीम द्वारा एकत्र किए गए थे। आईटीबीपी के प्रवक्ता ने रविवार को कहा कि सभी 406 लोगों के अंतिम कोरोना वायरस परीक्षण रिपोर्ट को नेगेटिव पाई गई है।


उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा उचित चिकित्सा प्रक्रियाओं और प्रोटोकॉल के साथ जारी की गई सलाह के आधार पर है सभी 406 लोगों को सोमवार से चरणबद्ध तरीके से छुट्टी दी जाएगी।