कोरोना वायरस के तीन और संदिग्ध मरीजों उत्तर प्रदेश के बलरामपुर, आगरा और गोंडा जिलों के सरकारी अस्पतालों में भर्ती कराया गया है। सभी तीन हाल ही में चीन से लौटे हैं । निदेशक संचारी रोग डॉ. मिथिलेश चतुर्वेदी ने इसकी जानकारी दी।
चीन में गुरुवार को कोरोना वायरस के प्रकोप से मौत का आंकड़ा 563 हो गया है। स्वास्थ्य अधिकारियों के अनुसार बुधवार को 73 लोगों की मौत हो गई। समाचार एजेंसी पीटीआइ के अनुसार यह एक दिन में अबतक का सबसे ज्यादा मौत का आंकड़ा है। कुल 28,018 मामलों की पुष्टि हो गई है। बुधवार को 3,694 नए मामले सामने आए। देश के राष्ट्रीय स्वास्थ्य आयोग ने इसकी घोषणा की।
तेजी से फैल रहे कोरोना वायरस के प्रकोप के कारण नेपाल और चीन की सरकारों के बीच बैठक स्थगित हो गई है। चीन की अगुआई वाली बुनियादी ढांचा परियोजनाओं के लिए महत्वपूर्ण बैठकों को स्थगित करना पड़ा है। समाचार एजेंसी आइएएनएस के अनुसार काठमांडू पोस्ट ने नेपाली दूतावास में मिशन के उप प्रमुख सुशील लामशाल के हवाले से बताया कि अब तक, चीन के साथ चार बैठकें स्थगित हुईं हैं।