स्‍पेन में 24 घंटे में कोरोना से 812 लोगों की मौत


दुनियाभर में महामारी बन चुके कोरोना वायरस की चपेट में आने वाले लोगों की संख्‍या सात लाख को पार करके 720,000 पर पहुंच गई है जबकि संक्रमण से 33,969 लोगों की मौत हो चुकी है। अमेरिका में अब तक 143,025 मामलों की पुष्टि हो गई है जबकि 2,509 लोग संक्रमण से मारे गए हैं। वहीं इटली में कोरोना वायरस से बीते 24 घंटे में 756 लोग इस वायरस से मारे गए हैं। इटली में यह वायरस अब तक 10,779 लोगों की जान ले चुका है। स्‍पेन में बीते 24 घंटे में 812 लोगों की मौत हुई है जिसके साथ मृतकों का आंकड़ा 7,340 पर पहुंच गया है। अमेरिकी राष्‍ट्रपति डोनाल्‍ड ट्रंप का कहना है कि अमेरिका में अगले दो हफ्ते में मृत्यु दर सर्वाधिक हो सकती है। 


अमेरिका में हेल्‍थ एक्‍सपर्ट्स ने कोरोना से से एक से दो लाख लोगों की मौत की आशंका जाहिर की है। इस पर अमेरिकी राष्‍ट्रपति ट्रंप का कहना है कि सोशल डिस्टेंसिंग के बिना मृत्यु दर 2.2 मिलियन तक पहुंच सकती थी लेकिन ऐसा नहीं हुआ। इससे साफ जाहिर है कि हमने बहुत अच्छा काम किया है तभी तो संक्रमितों की संख्या 100,000 से 200,000 तक ही सीमित हो गई है। हालांकि उन्‍होंने यह जरूर कहा कि अमेरिका में अगले दो हफ्ते में कोरोना वायरस के कारण मृत्यु दर सर्वाधिक हो सकती है। यही कारण है कि ट्रंप ने वायरस संबंधी अन्य दिशा-निर्देशों की मियाद 30 अप्रैल तक बढ़ा दी है।