कोरोना वायरस को लेकर देशभर में लागू लॉकडाउन के बीच भारतीय रेलवे ने उत्तरी और पूर्वी सीमाओं पर भारतीय सेना की परिचालन आवश्यकताओं (Operational Requirements) को पूरा करने के लिए दो विशेष रेलगाड़ियों को शुरू करने का फैसला लिया है। इंडियन आर्मी अतिरिक्त ट्रेनें चलने के लिए भी रेल मंत्रालय से बात कर रही है।
सेना ने कहा है कि सैन्य उद्देश्य के लिए दोनों ट्रेनें बेंगलुरु से शुरू होंगी। पहली ट्रेन 17 अप्रैल को शुरू होगी और अंबाला से होते हुए जम्मू तक जाएगी और दूसरी ट्रेन 18 अप्रैल को गुवाहाटी तक जाएगी। भारतीय सेना द्वारा बनाई गई योजना के अनुसार पहली ट्रेन बेंगलुरु से शुरू होगी और बेलगाम, सिकंदराबाद, अंबाला में रुकेगी और जम्मू पहुंचेगी। दूसरी ट्रेन बेंगलुरु से शुरू होगी और बेलगाम, सिकंद्राबाद, गोपालपुर, हावड़ा, न्यू जलपाईगुड़ी में रुकेगी और गुवाहाटी तक पहुंचेगी।
सेना ने कहा कि उत्तरी और पूर्वी सीमाओं में तैनात की गई इकाइयों के कर्मियों को अनिवार्य क्वारंटाइन से गुजरना पड़ा और इसमें ये लोग फिट पाए गए। अब उन्हें समायोजित किया जाएगा। सेना ने यह भी कहा कि "आने वाले हफ्तों में अतिरिक्त रेलगाड़ियों की योजना बनाने के लिए रेल मंत्रालय के साथ और समन्वय किया जा रहा है।"