दक्षिण कोरिया में प्रार्थना आयोजित करने वाले चर्च पर होगी कार्रवाई


दक्षिण कोरिया में कोरोना संक्रमण रोकने को लेकर जारी सरकारी आदेश का उल्लंघन करने पर राजधानी सियोल के एक प्रोटेस्टेंट चर्च पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी। सियोल प्रशासन ने रविवार को इसका एलान करते हुए कहा, सारंग जेइल चर्च ने प्रशासन के आदेशों को नहीं मानते हुए अपने परिसर में लोगों को इकट्ठा होने दिया। सोशल डिस्टेंसिंग के प्रशासनिक आदेश को दरकिनार करते हुए चर्च ने लगातार दूसरे रविवार को प्रार्थना सभा का आयोजन किया। इससे कोविड-19 वायरस के खिलाफ जारी लड़ाई कमजोर हुई।


कोरोना के खिलाफ जंग में सोशल डिस्टेंसिंग के साथ ही उन्नत तकनीक का सहारा ले रहे दक्षिण कोरिया में नए मरीजों की संख्या में गिरावट देखने को मिली है, लेकिन सियोल और उसके आसपास के इलाकों में संक्रमण के मामलों में बढ़ोतरी हुई है। इसके पीछे संक्रमण के सामुदायिक स्तर पर पहुंचने की आशंका जताई जा रही है। दक्षिण कोरिया में कोरोना संक्रमितों की संख्या दस हजार के ऊपर पहुंच गई है। देश में 183 मरीजों की मौत हो चुकी है। जर्मनी और फ्रांस ने अमेरिका पर उनके लिए बनाए गए लाखों फेस मास्क और सुरक्षात्मक गीयर जब्त करने का आरोप लगाया है। दोनों देशों ने इसे 'आधुनिक चोरी' की संज्ञा दी है। इससे पहले फ्रांस ने अमेरिका पर चीन में उसके लिए बनाए जा रहे मास्क खरीदने का आरोप भी लगाया था। 


कोरोना महामारी से सबसे ज्यादा मौतें इटली में हुई हैं। लेकिन ताजा आंकड़ों से इटली में हालात सुधरने के संकेत मिले हैं। देश में पहली बार आइसीयू में भर्ती मरीजों की संख्या में कमी आई है। शनिवार को मृतकों की संख्या में भी कमी आई और यह मात्र 681 रही। इससे पहले 23 मार्च को सबसे कम 601 लोगों की मौत हुई थी। इटली में अब तक 15 हजार से ज्यादा मौत हो चुकी हैं।