चीन ने राजधानी बीजिंग में सभी होटलों को आदेश दिया है कि वहां आने वाले सभी मेहमानों की कोरोना से संक्रमित नहीं होने की जांच रिपोर्ट जमा कराएं। इस आदेश से साफ है कि अब बीजिंग आने वाले सभी लोगों को होटलों में दाखिल होने दौरान नेगेटिव न्यूकलेक एसिड रिपोर्ट और ग्रीन हेल्थ कोड उपलब्ध कराना होगा। यही नहीं मेहमानों को बीजिंग में अपने संपर्की व्यक्ति की जानकारी भी साझा करनी होगी। दरअसल, कोरोना वायरस संक्रमण के चलते दो महीने से भी अधिक लंबे चले लॉकडाउन के बाद चीन के राष्ट्रपति शी चिनफिंग ने कार्यस्थलों पर सुरक्षा उपायों की निगरानी कड़ी करने का आह्वान किया है। इस दौरान चीन में कोविड-19 के 42 नए मामलों की पुष्टि की गई है। इनमें से 38 मामले चीन के बाहर से आने वालों के हैं। इस तरह चीन में अब तक 81,907 लोग संक्रमित हो चुके हैं।
चीनी राष्ट्रपति चिनफिंग ने शुक्रवार को अपने अधिकारियों से कहा कि लॉकडाउन खुलने के बाद से अन्य देशों से चीन लौटे चीनी नागरिकों के कारण कोरोना संक्रमण के मामले बढ़ गए हैं। इसलिए निगरानी के तौर-तरीकों को और कड़ा किया जाए। सात ही कोरोना वायरस से सुरक्षा संबंधी कानूनों को और सख्ती से लागू किया जाए। उन्होने कहा कि प्रशासन को कार्यस्थल की सुरक्षा निचले स्तर तक बढ़ानी होगी।
पिछले साल भी चीन ने कार्यस्थलों पर सुरक्षा उपाय बढ़ाने के सफल प्रयास किए थे। उन्होंने कहा कि वह मानते हैं कि अभी भी बहुत खतरा है और इस दिशा में बहुत अधिक काम करना बाकी है। चीन की कम्यूनिस्ट सरकार ने बीजिंग के होटलो में भी आने वाले सभी महमानों का कोरोना वायरस का टेस्ट करने का आदेश दिया है। और उनकी रिपोर्ट नेगटिव आने पर ही उन्हें वहां रुकने की इजाजत दी है।