सिंगापुर में 13 हजार के पार पहुंचे कोरोना संक्रमण के मामले


कोरोना महामारी की रोकथाम में अच्छा प्रदर्शन करने वाले सिंगापुर में अब संक्रमण के मामले 13 हजार से ज्यादा हो गए हैं। ज्यादातर मामले विदेशी कामगारों की डॉरमिट्री से सामने आए हैं, जहां बड़ी संख्या में भारतीय भी रहते हैं।


स्वास्थ्य मंत्रालय के ताजा आंकड़ों के अनुसार, बीते 24 घंटों में संक्रमण के 931 नए मामले सामने आए। इनमें में ज्यादातर विदेशी कामगार हैं। इसके साथ ही देश में संक्रमण के मामले बढ़कर 13 हजार 624 हो गए हैं। संक्रमण की रोकथाम के लिए सरकार ने विदेशी कामगारों की डॉरमिट्री को पूरी तरह से लॉकडाउन करने का आदेश दिया है। सिंगापुर के व्यापार एवं उद्योग मंत्री चान चुन सिंग ने रविवार को कहा कि संक्रमण की कड़ी को तोड़ने के लिए व्यापक स्तर पर जांच अभियान चलाया जा रहा है।


कोरोना वायरस ने पूरी दुनिया को हिला कर रख दिया है। कोरोना संक्रमण चीन से होते हुए विश्व के अधिकतर देशों में फैल गया है। जापान में रविवार को कोरोना वायरस के 72 नए मामले सामने आए हैं। 1 अप्रैल के बाद कोरोना रागियों की सबसे कम तादाद है। इसके साथ जापान में कोरोना के कुल रोगियों की तादाद 13,231 के पार पहुंच गई है।


जापान की राजधानी टोक्‍यो में कोरोना रागियों की संख्‍या 3,900 से अधिक हैं। कोरोना से मरने वालों आंकड़ा के पार पहुंच गया है। जापान की सरकार ने लोगों को घर के अंदर रहने को कहा है। जापान में कोरोना मरीजों की बढ़ती संख्या को देखते हुए प्रधानमंत्री शिंजो एबी ने आपातस्थिति की घोषणा कर दी है। साथ ही अर्थव्यवस्था पर पड़ने वाले असर से निपटने के लिए एक ट्रिलियन डॉलर (76 लाख करोड़ रुपये) के प्रोत्साहन पैकेज का एलान किया। जापान में इस समय 3,650 कोरोना मरीज हैं, जो तमाम देशों की तुलना में बहुत कम हैं।