PM-KISAN योजना के तहत मिली 9.13 करोड़ किसानों को मदद


सरकार ने मार्च से जारी लॉकडाउन के दौरान PM-KISAN योजना के तहत 9.13 करोड़ किसानों को कुल 18,253 करोड़ रुपये की राशि भेजी है। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने इस बात की जानकारी दी। पीएम किसान योजना के तहत सरकार पात्र किसानों को साल में तीन बराबर किस्त में 6,000 रुपये की राशि सीधे उनके बैंक खाते में भेजती है। लॉकडाउन की वजह से देश के गरीब किसानों की मुश्किलों को देखते हुए सरकार ने पीएम-किसान योजना के तहत चालू वित्त वर्ष की पहली किस्त को अप्रैल के पहले सप्ताह में ही भेजने का फैसला किया था। 


उल्लेखनीय है कि सीतारमण ने एक ट्वीट कर जानकारी दी, ''लॉकडाउन के दौरान मार्च, 2020 से अब तक सरकार ने 9.13 करोड़ किसानों को PM-KISAN के तहत 18,253 करोड़ रुपये का भुगतान किया है। कुल 4,22,113 करोड़ रुपये का कृषि ऋण लेने वाले करीब तीन करोड़ किसानों ने लोन पर तीन माह के मोराटोरियम के विकल्प का फायदा उठाया है।''


इन स्टेप्स से कर सकते हैं पीएम-किसान योजना के लिए रजिस्ट्रेशन :


1. सबसे पहले PM-KISAN की आधिकारिक वेबसाइट पर लोग ऑन कीजिये। 


2. वेबसाइट पर आपको 'Farmers Corner' पर अपने माउस के कर्सर को ले जाना है।


3. ड्रॉप डाउन लिस्ट में आपको सबसे ऊपर 'New Farmer Registration' का विकल्प मिलेगा।


4. इसके बाद आपको आधार कार्ड का नंबर एवं कैप्चा डालकर आगे बढ़ना होगा।


5. इसके बाद खुले पेज पर आपको जरूरी जानकारी डालकर रजिस्ट्रेशन करना होगा। 


आप इस वेबसाइट के जरिए ही अपने आवेदन की स्थिति देख सकते हैं। साथ ही लाभार्थियों की सूची भी देख सकते हैं।