बढ़त के साथ बंद हुआ शेयर बाजार, सेंसेक्स 409 अंक तक उछला


हफ्ते के चौथे कारोबारी दिन शेयर बाजार बढ़त के साथ बंद हुआ। मुंबई स्टॉक एक्सचेंज का सूचकांक सेंसेक्स 408.68 अंक उछलकर 36,737.69 पर बंद हुआ, वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 107.70 अंक उछलकर 10,813.45 पर बंद हुआ। निफ्टी के 50 शेयरों में से 35 शेयर हरे निशान में बंद हुए वहीं 15 शेयर लाल निशान में बंद हुए। आज दिन भर के कारोबार के दौरान सेंसेक्स एक वक्त 36,806.30 अंक के उच्चतम स्तर तक गया वहीं एक बार यह गिरकर 36,422.30 अंक तक नीचे आया।  


इंडेक्स में एचडीएफसी, आरआईएल, एचडीएफसी बैंक, बजाज फाइनेंस और एसबीआई इंडेक्स में टॉप गेनर थे। निफ्टी मिडकैप और निफ्टी स्मॉलकैप में क्रमश: 0.4 फीसद और 1.1 फीसद की बढ़त के साथ व्यापक बाजार सकारात्मक रहे। हिंडाल्को, एचडीएफसी, एसबीआई, बजाज फाइनेंस और टाटा स्टील निफ्टी 50 इंडेक्स पर टॉप गेनर थे, जिनमें 6.5 फीसद तक का उछाल आया, जबकि भारती इंफ्राटेल, कोल इंडिया, टेक महिंद्रा, ओएनजीसी और हीरो मोटो को नुकसान में रहे। निफ्टी एफएमसीजी को छोड़कर सभी सेक्टोरल इंडेक्स की दिन की शुरुआत हरे रंग से हुई। निफ्टी मेटल में लगभग 2 फीसद उछाल आया, जबकि निफ्टी बैंक और निफ्टी फिन सर्विसेज 1.5 फीसद बढ़े। निफ्टी ऑटो और निफ्टी फार्मा भी लगभग 0.4 फीसद ऊपर रहे। 


Popular posts