दुनियाभर में कोरोना वायरस के मामलों में लगातार और तेजी से बढ़ोतरी देखने को मिल रही है। बात करें पड़ोसी देश पाकिस्तान की तो पाकिस्तान में कोरोना के 513 नए मामलों की सूचना दी है। इसी के साथ देश में कुल संक्रमितों की संख्या 290,958 हो गई है। राष्ट्रीय स्वास्थ्य सेवा मंत्रालय ने भी कहा कि पिछले 24 घंटों में संक्रमण के कारण आठ मरीजों की मौत के बाद देश में कोरोना वायरस के कारण होने वाली मौतों का मृत्यु दर 6,209 तक पहुंच गया है। मंत्रालय ने आगे कहा कि 272,804 लोग अब तक ठीक हो चुके हैं जबकि 725 रोगी गंभीर हालत में हैं।
सिंध प्रांत में 127,060 , पंजाब 95,800, खैबर-पख्तूनख्वा 35,468, इस्लामाबाद 15,425, बलूचिस्तान 12,403 और गिलगित-बाल्टिस्तान 2,583 मरीज हैं। देश में फिलहाल, 2,363,725 मरीजों का परीक्षण किया गया है। बात करें पिछले 24 घंटे में किए गए परीक्षण की तो कुल 23,670 लोगों का कोरोना वायरस के लिए टेस्ट किया गया था। बता दें कि दुनियाभर में कोरोना वायरस संक्रमितों की संख्या दो करोड़ 23 लाख तक पहुंच गई है। कोरोना से सबसे ज्यादा प्रभावित होने वाला देश अमेरिका है।